पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया अग्निपथ योजना को छलावा

देहरादून: केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के नाकामियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला I

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तमाम मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। अग्निपथ योजना लाकर केंद्र सरकार ने देश के युवाओं के साथ धोखा किया है।

शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शिखर तिराहे से पदयात्रा निकाली। पदयात्रा माल रोड होते हुए पंत पार्क तक पहुंची। यहां सभा का आयोजन किया गया। जिस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि नई योजना अग्निपथ उत्तराखंड के लिए बर्बादी का पथ है। उन्होंने कहा कि इस योजना के बाद युवाओं का भारतीय सेना के सिपाही होने का गौरव भी छिन गया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के नौजवान सेना में भर्ती होना अभिमान समझते हैं, अब नई योजना के बाद वो सैनिक नहीं बल्कि अग्निवीर होंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के कुमाऊं और गढ़वाल समेत अन्य रेजीमेंट हमारे आत्म स्वाभिमान का प्रतीक हैं। लेकिन नई योजना इन सेनाओं के सिस्टम ऑफ आर्मी को खत्म कर देगा।

उन्होंने कहा कि इससे वीरता और पराक्रम का इतिहास भी अतीत के पन्नों पर चला जाएगा। कहा कि जो युवा बचपन से सेना में भर्ती होकर सैनिक बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए भी यह योजना मात्र छलावा है। 

इस दौरान पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र भोज, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एके सिकंदर पंवार, पूर्व डीसीबी अध्यक्ष प्रशांत भैसोड़ा, नारायण दत्त पांडे, दीवान सिंह, पूर्व प्रमुख रमेश भाकुनी, रमेश बिष्ट आदि मौजूद रहे। 

Previous articleसीएम धामी ने किया “उत्तराखण्ड पुलिस एप्प” का उद्घाटन, एक ही एप्प में मिलेंगी सभी सुविधाएं
Next articleयोगी सरकार ने बदली यूपी की तस्वीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी