मुख्य सचिव ने सभी विभागों को डेंगू से निपटने की तैयारी करने के दिए निर्देश

देहरादून: उत्तराखंड में इस साल डेंगू फैलने का खतरा ज्यादा है। इसे देखते हुए मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने सभी विभागों को डेंगू से निपटने की तैयारी करने, नई फॉगिंग मशीन खरीदने और आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए है। 

उन्होंने कहा कि सभी विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए काम किया जाए। सभी डीएम की अध्यक्षता में अंर्तविभागीय समन्वय बैठक सुनिश्चित कराई जाए।

इस दौरान संधू ने स्वच्छता अभियान चलाया जाने व डेंगू मच्छरों को पनपने से रोकने के निर्देश दिए।

साथ ही संधू ने ब्लॉकवार माइक्रो प्लान बनाया जाने, सभी जिलों में जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, अलग से डेंगू आईसोलेशन वार्ड तैयार किए जाने, दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाने, आईसोलेशन वार्ड को नोडल अफसर नामित किए जाने व सभी ब्लड बैंकों में प्लेटलेट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाने के निर्देश दिए हैं।

Previous articleअमरनाथ गुफा के पास अचानक बादल फटने से हुई लोगों की मौत पर अक्षय कुमार ने जताया शोक
Next articleफतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम को मिली जान से मारने की धमकी