कोरोना के 40 नए मामले आए सामने

देहरादून: प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 40 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। अब प्रदेश में 183 एक्टिव केस हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सामने आए 40 नए मामलों में सर्वाधिक 25 देहरादून के हैं। हरिद्वार में छह, नैनीताल, पौड़ी और टिहरी में दो-दो, चमोली, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक-एक नया मामला शामिल है। वहीं, शुक्रवार को 40 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद प्रदेश में अब 183 एक्टिव केस रह गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 123 मामले देहरादून के हैं। दूसरी ओर, शुक्रवार को प्रदेश में 6440 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई।

Previous articleपर्यटन मंत्री ने चारधाम यात्रा के दौरान बगैर पंजीकरण के यात्रा करने की खबरों को किया खारिज
Next articleयूनिफार्म सिविल कोड को लेकर समिति का गठन, ड्राफ्ट बनाने से पहले लिए जाएंगे सुझाव