अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, मुफ्त राशन बंद करने पर उठाया सवाल

देहरादून: प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत मिलने वाले फ्री राशन पर अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट कर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि चुनाव के समय फ्री राशन का वादा करने वाले चुनाव खत्म होने के बाद शर्त रखकर राशन कार्ड सरेंडर करने का दबाव बना रहे हैं।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘मुफ्त राशन देते समय तो कोई घोषणा न हुई पर अब कुछ परिस्थितियों की शर्त रखकर राशन-कार्ड को वापस कार्यालय में सरेंडर करने की मुनादी की जा रही है, अन्यथा इन राशन-कार्ड से लिये गए गेहूं, चावल, चना, तेल व नमक तक को बाजार भाव से वसूलने की धमकी दी जा रही है।

Previous articleसीएम धामी ने की चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से एक खास अपील
Next articleराज्यपाल ने सुनी सुरक्षा में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्या.बोले, सुरक्षा कर्मी करते हैं महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन