मैदानी जिलों में अगले दो दिन पड़ेगी भीषण गर्मी

देहरादून : मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में तापमान में उछाल आ सकता है। अगले दो दिन उत्‍तराखंड के मैदानी जिलों में रहने वाले लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं लू लोगों को बेहाल और बीमार कर सकती हैं। देहरादून, हरिद्वार समेत अन्य मैदानी स्थानों पर अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। ज्यादातर स्थानों पर तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। हालांकि, मैदानों में मौसम शुष्क रहेगा और लू परेशान करेगी। समूचा प्रदेश भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहा है। अप्रैल में अब तक तापमान बीते 13 वर्ष का रिकार्ड तोड़ चुका है और आल टाइम रिकार्ड की बराबरी को अग्रसर है।

Previous articleकेन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने की सीएम धामी से मुलाकात, वन विभाग के लंबित मामलों समेत वनाग्नि रोकने पर की चर्चा
Next articleआम आदमी पार्टी ने दीपक बाली को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर सौंपी राज्य की कमान