प्रदेश के सभी 13 जिलों में एक साथ 14 मार्च से 25 मार्च के बीच गृह परीक्षाएं होंगी। प्रदेश में छठवीं से लेकर नौवीं और 11वीं कक्षाओं की एक्जाम डेट आ गयी है।
वहीं शिक्षा विभाग ने होली के दिन यानि 19 मार्च को भी कई कक्षाओं की परीक्षा तय कर दी है। जिससे शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों में नाराजगी की स्थिति बनी हुई है।
इस संबंध में विभाग ने कहा है कि शासकीय कैलेंडर में 17 व 18 मार्च को होली अवकाश दर्शाया गया है। इसकी वजह से 19 मार्च को पेपर तय किया गया है। जाँचने के बाद संशोधित परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।