जिला चिकित्सालय पौड़ी में विश्व काला मोतिया सप्ताह के तहत 6 से 12 मार्च तक किए गए 43 आंखों के सफल ऑपरेशन।

नेत्र सचल इकाई पौड़ी एवं महंत इंद्रेश सेवा प्रदाता संस्था जिला चिकित्सालय पौड़ी द्वारा 6 मार्च से 12 मार्च तक विश्व काला मोतिया सप्ताह मनाया गया। जिसके तहत जिला चिकित्सालय पौड़ी में 37 मोतियाबिंद के साथ-साथ 6 ग्लूकोमा के सफल ऑपरेशन भी किए गए। चिकित्सालय के डॉक्टर एस के सिंह व वरिष्ठ नेत्रा विसेसग्य पौड़ी, नितेश तिवारी,, ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 मार्च से 12 मार्च तक मनाए गए विश्व काला मोतिया सप्ताह के तहत चिकित्सालय में निशुल्क 43 आंखों के ऑपरेशन किए गए जिसमें 37 मोतियाबिंद के व 6 ग्लूकोमा के सफल ऑपरेशन किए गए। बताया कि किए गए सभी सफल ऑपरेशनों में ओटी असिस्टेंट नीरज कुमार, वार्ड ब्वॉय रजनीश रावत सहित नर्सिंग स्टाफ का भी पूरा सहयोग रहा।

Previous articleबेटी की जीत का जश्न मनाएंगे हरदा, मां गंगा के दर्शन कर पिरान कलियर साबिर पाक की दरगाह पर जाएंगे।
Next articleउत्तराखंड: स्कूल खोलने का आदेश जारी, अब सभी को आना होगा स्कूल