नेट बैंकिग के फेर में गंवाये सवा तीन लाख रूपये

देहरादून: नेट बैंकिग के चक्कर में सवा तीन लाख रूपये गंवाने के मामले में दम्पति की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दम्पति ने पुलिस के दिए शिकायती पत्र में बताया है कि नैटबैंकिग का पासवर्ड भूल जाने के कारण उन्हें इस ठगी का शिकार होना पड़ाI प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनीता गर्ग पत्नी अरविन्द गर्ग निवासी 55 दीप लोक कालोनी बल्लूपुर रोड ने कैण्ट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका अपने पति के साथ यूनियन बैक आँफ इण्डिया, की देहरादन स्थित कैनाँट पैलेस शाखा में ज्वाईण्ट एकाउण्ट है। उसके पति इस खाते का प्रयोग नेट बैंकिग के लिए भी करते है। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को उन्हें नेट बैंकिग के माध्यम से एक पेमेण्ट करनी थी, किन्तु उसके पति नैटबैंकिग का पासवर्ड भूल गये। अपने नेट बैकिंग पासवर्ड रिसेट करने के लिए गूगल पर टौल फ्री नम्बर सर्च करने पर उनको दो मोबाईल नम्बर प्राप्त हुए। इन नम्बरो पर काँल करने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन रिसीव कर अपना परिचय देते हुए बताया गया कि वह यूनियन बैक आँफ इण्डिया से बोल रहे हैI आगे बताया कि व्यक्ति के द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन करने पर उनके यूनियन बैक आँफ इण्डिया के खाता 90,523 रूपये, 35,000 रूपये व 29,800 रूपये स्थानान्तरित हो गये और यूनियन बैक आँफ इण्डिया के दूसरे खाता 1,64,000 कुल तीन लाख 19 हजार 323 रूपये स्थानान्तरित हो गये। अपने बैक खातो से पैसा कटने के संदेश प्राप्त होने पर वह लोग तुरन्त अपने बैक में गये, जहाँ पर उन्हें एहसास हुआ कि किसी अज्ञात साईबर ठग ने गूगल पर अपने फर्जी नम्बर टाँल फ्री के नाम से डालकर उनके साथ ठगी की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Previous articleस्पा सेंटर और कैफे में पुलिस की छापेमारी, संचालक हुए फरार
Next articleएक बच्चे के पिता ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती