धर्मवीर गुसाईं(कोटद्वार)
देश मे टेलीविजन पर आने वाले सीरियल क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया में आने वाली पुलिस के अलावा कोई ऐसी पुलिस नही है जो आधे घण्टे में क्राइम का खुलासा कर दे। क्योकि हम टीवी पर जो देखते है वो ज्यादातर सच नही होता। इसलिए हमें पुलिस पर आरोप न लगाते हुए कोसिश करनी चाहिए कि हम उन्हें सहयोग करे क्योकि आम जनता के सहयोग और आधुनिक उपकरणों के बिना तो दोस्तो टीवी पर आने वाले सीरियलों की पुलिस ही आधे घण्टे में खुलासा कर पायेगी न कि असली पुलिस