नोट बंदी के बाद पांच सौ और दो हजार के नोट तो बाजार में आये पर छोटे नोट की डिमांड पर दो सौ के नोट भी अब जल्द ही मार्किट में आने वाले है। जुलाई के अंत तक या फिर स्वतंत्रता दिवस तक दो सौ के नोट मार्किट में आने की संभावना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार होशंगाबाद स्थित गवर्नमेंट प्रेस यूनिट में सैंपल नोट की क्वालिटी और सिक्योरिटी फीचर चेक होने के बाद उसे कर्नाटक स्थित मैसूर और पश्चिम बंगाल स्थित सालबोनी प्रिंटिंग प्रेस में मुद्रण के लिए भेजा जाएगा।
नोटबंदी के पहले भारतीय रिजर्व बैंक छोटे नोटों को प्रचलन में लाने के लिए प्रयास कर रहा था। यहां तक कि बैंकों को अपने दस फीसद एटीएम ‘100 एक्सक्लूसिव’ एटीएम में तब्दील करने के निर्देश दिए गए थे। इस आदेश के चंद दिनों बाद ही हजार और पांच सौ रुपये के पुराने नोट बंद कर दिए गए और दो हजार रुपये का नोट बाजार में आ गया। हालांकि, बड़े नोट फिर डंप होने लगे और आरबीआइ के पास जा रहे करेंसी इंडेंट (नोटों की मांग) में करीब दस फीसद का इजाफा है।
सूत्रों के अनुसार, आरबीआइ अभी बैंकों को पांच सौ रुपये के नोट अधिक और दो हजार रुपये के नोट कम दे रहा। दो सौ रुपये का नोट आने के बाद लोगों को लेन-देन में आसानी होगी। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने इसकी उपयोगिता की पड़ताल करा ली है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगस्त मध्य तक सरकार इन नोटों को जारी कर देगी। हालांकि सूत्र यह भी कह रहे कि होशंगाबाद प्रेस यूनिट की जांच के बाद सरकार ने मैसूर और सालबोनी प्रिंटिंग प्रेस को जिम्मेदारी दी है। यहां छपाई भी शुरू हो गई है। दो सौ रुपये के ये नोट मिश्रित रंग के होंगे।