75,000 में बिक रह है, जस्टीन बिबर के टिकट

जस्टिन बीबर मंगलवार की रात भारत पहुंच गए हैं.  एयरपोर्ट पर उनको देखने वालों की भीड़ शाम से ही जमा होने लगी थी.
रात करीब 1.30 बजे जैसे ही पिंक स्वेट-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने बीबर एयरपोर्ट के गेट से बाहर निकले, फ़ैन्स ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया. ‘जस्टिन’ ‘जस्टिन’ की आवाज़ों से पूरा इलाका गूंजने लगा.

जस्टिन बुधवार 10 मई को मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में अपना पहला भारतीय कॉन्सर्ट प्रस्तुत करेंगे.  इस शो में जस्टिन के साथ-साथ मशहूर गायक एलन वॉकर भी शिरकत करने वाले हैं.

प्रसाशन ने उन्हें Z सिक्योरटी दी है और ऐसा भी सुना गया है कि सलमान खान के सिक्योरटी गार्ड शेरा भी इस विदेशी गायक की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। करीब 90 मिनट जस्टिन बीबर स्टेज पर परफॉर्म करेंगे।

Previous articleऔर जब कप्तान के आगे महिला नेत्री पर भड़के जनप्रतिनिधि
Next articleबेलगाम पुलिसकर्मी जनता के सामने अधिकारियों को ही बोल रहे अपशब्द, अपने हिसाब से ड्यूटी करने की जिद्द पर अड़ा पुलिसकर्मी