स्थानीय निकाय चुनाव में निरस्त हुए 202 नामांकन पत्र

देहरादून: स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के नामांकन पत्र की जांच के अंतिम दिन नगर प्रमुख के 2 नामांकन, अध्यक्ष के 32 नामांकन तथा सभासद / सदस्य के 168 नामांकन जांच में निरस्त हुए।

32 में से 20 नामांकन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के तथा 12 नामांकन अध्यक्ष नगर पंचायत के जांच में निरस्त हुए। 168 में से सभासद नगर निगम के 58, सदस्य नगर पालिका परिषद के 53, सदस्य नगर पंचायत के 57 नामांकन जांच में निरस्त हुए। निकाय चुनाव में मतदान 23 जनवरी को होगा।

Previous articleनये साल में केन्द्र सरकार का पहला फैसला, किसानों को सौगात
Next articleनए साल के स्वागत में प्रदेशवासी जाम छलकाने में नहीं रहे पीछे