सौरव थपलियाल ने भाजपा मेयर प्रत्याशी के रूप मे किया नामांकन

देहरादून: भाजपा ने नगर निगम देहरादून की मेयर सीट पर प्रत्याशी के रूप में सौरव थपलियाल पर विश्वास जताया है. सौरव ने सोमवार को नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है. उन्हें मेयर प्रत्याशी चुने जाने पर खास कर युवाओं के बीच खुशी की लहर है. उनके समर्थकों ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किए जाने पर सीएम धामी समेत भाजपा प्रदेश हाई कमान का आभार व्यक्त किया है.

सौरव सिर्फ देहरादून ही नहीं बल्कि प्रदेशभर में युवाओं के लोकप्रिय नेता मने जाते हैं. वहीं उन्हें आम जनता का भी अपार समर्थन प्राप्त है. इमानदार छवि कर्मठ और सरल व शांत स्वभाव के धनी सौरव की मेयर सीट पर जीत निश्चित मानी जा रही है. इससे पूर्व वह संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. उनका राजनैतिक सफ़र डीएवी कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष से शुरू हुआ . जो आज मेयर प्रत्याशी तक जा पहुंचा है.

Previous articleशीतलहर से बचाव के लिए किए जांय प्रभावी उपाय: सीएम धामी
Next articleशासन ने साल 2025 के अवकाश का कैलेंडर किया जारी