सीएम धामी से विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों ने की भेंट, समस्याओं के जल्द समाधान को दिए निर्देश

देहरादून:   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में जनप्रतिनिधियों और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने भेंट की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनी एवं उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का जल्द समाधान कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। सभी जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे जन समस्याओं की नियमित सुनवाई कर उनका समाधान करें।

Previous articleसुशासन सप्ताह के अंर्तगत बेटियों के लिए म्यर स्वैण-म्यर लक्ष्य का चौथा सत्र आयोजित
Next articleबेरोजगार आंदोलन को फंडिंग करने वालों पर सीएम सख्त, होगी जांच