सीएम धामी से मिले जोनल भर्ती अधिकारी, 4500 युवाओं का अग्निवीर में हुआ चयन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कैंप कार्यालय में मेजर जनरल मनोज तिवारी ने भेंट की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा उत्तराखण्ड सैनिक बहुल प्रदेश है एवं हमारी सरकार द्वारा सेना को हर स्तर पर प्रशासनिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

इस अवसर पर अग्निपथ योजना को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत प्रदेश से अब तक 4500 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं और जल्द ही रिक्त पदों पर भी भर्ती की जाएगी। भविष्य में होने वाली भर्तियों में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य और जनपद स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। इस सम्बन्ध में हमारी सरकार हर संभव सहायता सुनिश्चित करेगी।

Previous articleनिकाय चुनाव: उम्मीदवारों के लिए आज नामांकन भरने का आखिरी दिन
Next articleसोमवती अमावस्या स्नान पर्व आज, हरिद्वार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़