सीएम धामी ने दिए आदेश, विधानसभा में अब तक हुई सभी भर्तियों की होगी जांच

देहरादून: सीएम धामी ने विधानसभा में भर्तियों को लेकर सख्त रुख अपनाया है I विधानसभा के स्तर पर भर्तियों की शिकायत मिल रही है I

इस विषय में मुख्यमंत्री धामी ने सख्ती अपनाते हुए कहा की विधानसभा में अब तक के कालखंड में हुई सभी भर्तियों की जांच कराई जाएगी। इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा के स्तर पर भी भर्तियों में गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं। चूंकि, विधानसभा एक संवैधानिक संस्था है, लिहाजा वे विधानसभा अध्यक्ष से भर्तियों की जांच के लिए अनुरोध करेंगे। राज्य सरकार इस जांच में पूरा सहयोग करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्तियों में पारदर्शिता लाकर सरकार एक नजीर पेश करने जा रही है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य की भर्तियों में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

सीएम ने कहा कि हमें अपने बेटे-बेटियों के आज और कल की चिंता है। हमें उत्तराखंड में भर्ती प्रक्रियाओं का ऐसा सिस्टम बनाना होगा कि भविष्य में कोई घपले-घोटाले जैसा काम करने की सोच भी न सके।

Previous articleव्यक्ति ने की अपने परिवार के सदस्यों की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleभाजपा प्रवक्ता ने दिल्ली सरकार पर शिक्षा घोटाले का लगाया अरोप