वीर बाल दिवस के अवसर पर राजभवन में होगा विशेष कार्यक्रम

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि से बुधवार को राजभवन में हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से 26 दिसंबर को राजभवन में आयोजित होने वाले तीसरे वीर बाल दिवस कार्यक्रम के सम्बन्ध में वार्ता की।

राजभवन में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें वीर साहबजादों के महान बलिदान को याद किया जाएगा। इस दौरान हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट और संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा वीर साहिबजादों के बलिदान पर आधारित पुस्तकों का विमोचन और गुरबाणी पर आधारित एआई चैट बॉट की लॉचिंग भी होगी। इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोगों की मौजूदगी रहेगी। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक सराहनीय पहल है, जो हमें साहिबजादों के अतुलनीय बलिदान को याद करने और आने वाली पीढ़ियों को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करती है। राज्यपाल ने वीर साहिबजादों के बलिदान को भारत के इतिहास में अद्वितीय बताते हुए कहा कि उनका त्याग और वीरता हमें हमेशा राष्ट्र और धर्म के प्रति कर्तव्यपालन की प्रेरणा देते रहेंगे।

Previous articleसीएम धामी ने विभिन्न योजनाओं को वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दी
Next articleदिल्ली के उत्तराखंड निवास में आमजन भी रुक सकेंगे, सीएम धामी ने शासनादेश में संशोधन करने के दिए निर्देश