मौसम का हाल : गर्मी से मिल सकती हैं राहत, देखें कैसा रहेगा मौसम

प्रदेश मे लगातार बढ़ रही गर्मी से आम जीवन परेशान है। वहीं बढ़ती तपिश से राहत मिलने के लिए मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून सहित उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार जताया हैं।

पिछले कई दिनों से बढ़ती गर्मी लोगों को घर में रहने को मजबूर कर रही हैं। वहीं बीते बृहस्पतिवार को राजधानी देहरादून का पारा अधिकतम पारा चार डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 39 डिग्री के पार रहा, वहीं इसके साथ सीजन की रिकार्ड तोड़ गर्मी दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी दिनों में तापमान 40 के आसपास पहुंच सकता है।

Previous articleChardham Yatra 2024: चारधाम मंदिरों में 50 मीटर तक मोबाइल फोन में लगाया प्रतिबंधित, सख्त कार्यवाई के दिए निर्देश
Next articleचारधाम यात्रा : यात्री और परिवहन व्यवसायियों का टूट रहा सब्र, यात्रा व्यवस्था पर उठे सवाल…