मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार

देहरादून: उत्तराखंड को पहली बार 38 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली। जिसका कल समापन किया जाएगा। 28 जनवरी से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा था। जिसका समापन कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।

उससे पहले आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण करने हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने कल की सभी तैयारियां का भी जायजा लिया। साथ ही नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह और जिले के पुलिस कप्तान मीणा भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ स्टेडियम में मौजूद रहे।

Previous articleदर्दनाक हादसा: दो ट्रकों की भयानक भिड़ंत लगी आग एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत
Next articleहल्द्वानी: मुख्यमंत्री धामी ने लिया नेशनल गेम्स के समापन समारोह की तैयारियां का जायजा