बर्फबारी ने रोकी बद्रीनाथ महायोजना के कार्यों की राह

गोपेश्वर: बद्रीनाथ धाम में हो रही बर्फबारी ने मास्टर प्लान के तहत चल रहे महायोजना के कार्यों की राह रोक दी है। बद्रीनाथ महायोजना का कार्य देख रहे लोनिवि के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी का कहना है बर्फबारी के चलते धाम में बीते दो दिन से निर्माण कार्य नहीं हो पा रहे। हालांकि, उम्मीद है कि जल्द कार्य दोबारा शुरू कर दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बद्रीनाथ महायोजना के तहत इन दिनों धाम में तृतीय चरण के कार्य चल रहे हैं। इनमें मंदिर के आसपास सुंदरीकरण के साथ अलकनंदा नदी के किनारे रिवर फ्रंट का कार्य हो रहा है। लेकिन, मंगलवार को भारी बर्फबारी के बाद धाम में निर्माण कार्य रोक दिए गए और बुधवार को भी कार्य नहीं हो पाए। बद्रीनाथ धाम में एक फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है। बद्रीनाथ में भी बर्फबारी से तापमान माइनस में पहुंच गया है।
Previous articleशुष्क सर्दी से बढ़ा बिमारियों का खतरा
Next articleइंटरमीडिएट स्तरीय भर्ती के तहत 236 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू