फिल्म की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान

मसूरी:  बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचीं हैं। अभिनेत्री को देखने के लिए बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक पहुंचे। इस दौरान सारा अली खान ने अपने प्रशंसकों संग फोटो भी खिंचवाई।

फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग हैप्पी वैली, लालटिब्बा, चार दुकान, झड़ीपानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुई है। सारा अली मसूरी के पांच सितारा होटल में रुकी हैं। फिल्म की शूटिंग धनोल्टी और कैंपटी क्षेत्र में भी होनी है।

Previous articleमुख्यमंत्री ने जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव में किया प्रतिभाग
Next articleस्थानीय स्टेकहोल्डर्स से समन्वय कर तैयार करें व्यवहारिक योजना एवं प्रभावी यातायात प्लानः डीएम