प्रेम विवाह का विरोध करने पर मां पर कर दिया क़ातिलाना हमला

देहरादून: हरिद्वार जिले के मैंगलोर में प्रेम विवाह का विरोध करने पर युवक ने‌ मां पर ही कातिलाना हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के तांशीपुर गांव की रहने वाली संतलेश बेटे के प्रेम विवाह से नाराज थी। बेटा पत्नी को लेकर गांव में पहुंचा। मां ने विरोध किया, इस पर बेटा संदीप पत्नी को मायके में छोड़कर वापस गांव में आया और मां की गर्दन पर तलवार से हमला किया, लेकिन मां बच गई। इसके बाद ग्रामीणों ने महिला को रुड़की अस्पताल में भिजवाया, यहां से महिला को देहरादून एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

Previous articleराज्य आंदोलनकारियों की समस्या निस्तारण के लिए किया जाएगा हरसंभव प्रयासः डीएम
Next article2 मई को खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट, 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर परिसर