पूजा अर्चना के लिए पहुंचे उद्योगपति अंबानी ने बदरी केदार मंदिर समिति को दान में दिए पांच करोड़

रुद्रप्रयाग। रविवार सुबह रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी  केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी पहले बदरीनाथ धाम पहुंचे। उसके बाद पश्चात केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। उद्योगपति मुकेश अंबानी रविवार सुबह करीब 9 बजे भू बैकुंठ बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचे। जहां बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय समेत तमाम पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने बदरी विशाल के दर पर पहुंचकर वेद पाठ और पूजा संपन्न की। उसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर स्थित माता लक्ष्मी मंदिर में भी दर्शन किए। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बदरी केदार मंदिर समिति को 5 करोड़ रुपए दान दिए हैं। वे हर साल भगवान बदरी विशाल के दर्शन के लिए आते हैं और करोड़ों रुपए का दान कर जाते हैं। वहीं, मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ मंदिर के सिंह द्वार पर प्रशंसकों और मंदिर समिति पदाधिकारियों के साथ फोटो भी खिंचवाए।

Previous articleयुवक को बंधक बनाकर लाठी-डंडो से पीट-पीटकर मार डाला
Next articleगुलदार का खौफः हिंदाव क्षेत्र के विद्यालयों में तीन दिन का अवकाश घोषित, परीक्षाएं भी स्थगित