निकाय चुनाव: भाजपा ने जारी की महापौर प्रत्याशियों कि पहली सूची

देहरादून:  निकाय चुनाव कि तैयारियों के बीच भाजपा ने मेयर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. प्रदेश के 100 नगर निकायों में 23 जनवरी को वोट डाले जाएंगे. जारी सूची के मुताबिक पार्टी ने मेयेर पद के लिए हरिद्वार से किरन जैसल, श्रीनगर से आशा उपाध्याय, कोटद्वार से शैलेन्द्र रावत, पिथौरागढ़ से कल्पना देवलाल, अल्मोड़ा से अजय वर्मा और रुद्रपुर से विकास शर्मा के नाम का ऐलान किया है. बता दें कि आशा उपाध्याय ने अभी कुछ दिन पूर्व ही भाजपा की सदस्यता ली है.

Previous articleनिकाय चुनाव: भाजपा से टिकट नहीं मिला तो थाम लिया कांग्रस का दामन
Next articleदेहरादून को पसंद करते थे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. मनमोहन सिंह