धूमधाम से मनाया गया फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर का सातवां स्थापना दिवस

देहरादून: फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर का 7वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और सहभागिता के साथ देहरादून में मनाया गया। यह चैप्टर 13 जनवरी 2017 को संस्थापक चेयरपर्सन शिल्पी अरोड़ा और उस समय की फ्लो राष्ट्रीय अध्यक्ष वासवी भरत राम द्वारा स्थापित किया गया था। 7वें स्थापना दिवस का यह उत्सव फ्लो उत्तराखंड की एकता और महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के मिशन के प्रति समर्पण का एक प्रयास है।

कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटने की रस्म से हुआ, जो वर्षों से चैप्टर की सामूहिक उपलब्धियों का प्रतीक था। फ्लो उत्तराखंड की चेयरपर्सन, डॉ. चारु चौहान ने प्रेरणादायक संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने भारत और उत्तराखंड में फ्लो की पहलों को उजागर किया। उन्होंने बताया कि यह चैप्टर डिजिटल साक्षरता, कौशल विकास, वित्तीय साक्षरता और एमएसएमई क्षेत्र में कार्यक्रमों के माध्यम से महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रहा है।

संस्थापक सदस्य और पूर्व चेयरपर्सन ने दर्शकों के साथ अपने प्रेरणादायक अनुभव साझा किए, जिससे चैप्टर की प्रगति और महिलाओं के सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में फ्लो के सदस्यों और संभावित सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आज, फ्लो उत्तराखंड चैप्टर में कई नए सदस्य भी शामिल हुए।

समारोह में रोचक और इंटरैक्टिव गतिविधियाँ भी शामिल थीं, जिसमें मजेदार खेलों ने आयोजन में जीवंतता का समावेश किया।

कार्यक्रम में फ्लो की एग्जीक्यूटिव कमेटी की प्रमुख सदस्य, जैसे डॉ. अनुराधा मल्ला, डॉ. गीता खन्ना, त्रिप्ति भेल, हरप्रीत कौर, डॉ. मानसी रस्तोगी और गीगी पाठक; पूर्व चेयरपर्सन किरण भट्ट टोडारिया, कोमल बत्रा और डॉ. नेहा शर्मा ने अपनी उपस्थिति रही।

Previous articleसमय से जरूरतमंदों तकपहुंचे राज्य में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी: मुख्य सचिव
Next articleदो युवा नेताओं ने मचाया धमाल, सीएम धामी और सौरभ ने मिलकर की जनसभाएं