देहरादून: बिहार विधानसभा में विपक्ष के एक नेता ने केंद्र सरकार के हर घर तिरंगा अभियान को तेजस्वी यादव ने नौटंकी बताया है। जिसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों पर भी बड़ा हमला किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा को लोगों को बताना चाहिए कि उसके मूल संगठन आरएसएस ने कुछ दशक पहले तक नागपुर में अपने मुख्यालय में झंडा नहीं फहराया था। नागपुर में आरएसएस के कार्यालय पर वर्ष 2000 के बाद तिरंगा फहराना शरू किया था।
तेजस्वी ने बीजेपी और केंद्र सरकार के तिरंगा अभियान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तिरंगा हर नागरिक के दिल में रहता है। देश के लोग उनकी इस नौटंकी से प्रभावित कभी नहीं होंगे।
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों पर हमला करते हुए कहा कि ललित मोदी से सुष्मिता सेन मिल लेती हैं, लेकिन हमारी जांच एजेंसियों देश का पैसा लेकर भागे लोगों का पता नहीं लगा पातीं।