हल्द्वानी: देवभूमि ट्रक ओनर्स वेलफेयर महासंघ की बैठक ट्रांसपोर्टनगर में आयोजित की गई। इसमें प्रशासन से सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया। बैठक में सीओ संगीता, एआरटीओ संदीप वर्मा एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर राकेश मेहरा मौजूद रहेमहासंघ ने पूर्व में कमिश्नर दीपक रावत से वार्ता के बाद हड़ताल खत्म की थी। इसके अलावा महासंघ द्वारा लगातार अंडरलोडिंग के मुहिम को सफल बनाने के लिए प्रयास करता रहा। इसके मद्देनजर यह बैठक आयोजित की गई है।
इस दौरान एआरटीओ व सीओ ने ओवरलोडिंग के? खिलाफ रात्रि में भी सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करने की जानकारी दी। कहा गया कि रात्रि में जो गाडियां निकल रही हैं उसके लिए पुलिस प्रशासन भी साथ रहेगा। इस मौके पर ट्रक मालिक एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने एकमत से यातायात नियमावली का पालन करने एवं ओवरलोड पर कढ़ाई से पालन करने का भरोसा दिलाया। किया जाए ।
बैठक में महासंघ अध्यक्ष राकेश जोशी, दिनेश बिष्ट, प्रकाश रावल, महेश रावत, ललित सिंह रौतेला, ललित मोहन शर्मा, गिरीश मेलकानी, हरजीत सिंह चड्ढा, नवीन मेलकानी, उमेश पांडे, बृजेश तिवारी, वीरेंद्र सिंह, धन सिंह तिवारी, डीके शर्मा, राजेश धौलिया, गोविंद सिंह मेहरा, भगवान मेहरा, सौरभ मेहरा, राजेंद्र शर्मा, विमल कांडपाल, राकेश जोशी, सुभाष पांडे आदि उपस्थित थे।