टनल हादसा: एयरफोर्स के तीन विशेष विमान ला रहे 25 टन भारी मशीन

देहरादून: टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए एयरफोर्स के तीन विशेष विमान 25 टन भारी मशीन लेकर आ रहे हैं, जो मलबे को भेद कर स्टील पाइप दूसरी तरफ पहुंचने में मददगार साबित होगी। इस मशीन के जरिए प्रति घंटे 5 मी मलबा पार किया जा सकेगा। बुधवार शाम से इस मशीन के जरिए काम शुरू करने की कोशिश की जाएगी। दिल्ली से मशीनें की एयर लिफ्ट की गई, जो चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर उतारी गई। ग्रीन कॉरिडोर बनाकर साइट तक मशीनें पहुंचाई जाएंगी। वहीं अब नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों की भी मदद ली जा रही है।
Previous articleशीतकाल के लिए बंद हुए यमुनोत्री धाम के कपाट
Next articleजम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, 300 फुट गहरी खाई में गिरी बस, 36 लोगों की मौत