जिलाधिकारी बंसल के निर्देशन में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का रेस्क्यू अभियान निरंतर जारी

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में भिक्षावृत्ति में लिफ्त बच्चों को रेस्क्यू करने का कार्य निरंतर जारी है। 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक भिक्षावृत्ति में लिप्त 9 बालक व 2 बालिकाओं को घंटाघर, बल्लूपुर व कावली रोड, बसंत विहार से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया। बच्चों कि जीडी व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। चार बालकों व एक बालिका को राजकीय शिशु सदन में और एक बालिका को राजकीय बालिका निकेतन में रखवाया गया। 3 बालकों को समर्पण (खुला आश्रय) में रखवाया गया। एक बालक को राजकीय शिशु सदन, दो बालकों को समर्पण (खुला आश्रय) में रखवाया गया।

Previous articleवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अधीनस्थों के साथ की मासिक अपराध गोष्ठी में थाना ऋषिकेश, रायवाला, पटेलनगर तथा नेहरू कालोनी का बेहतर प्रदर्शन
Next articleदून के जीएमएस रोड में अकेले रहने वाले एक बुजुर्ग की नृशंस हत्या