जमीनी विवाद के चलते भाइयों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे

सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली

देहरादून: जमीन को लेकर दो भाइयों के बीच भयानक विवाद छिड गया I बात इतनी ज्यादा बढ़ गई की दोनों भाइयों के परिवारों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले I विवाद में महिलाएं भी पीछे नहीं रही, दोनों परिवारों की महिलाओं के बीच भी जमकर मारपीट हुई I

जानकारी के अनुसार, रूडकी के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बिझोली गांव निवासी दो भाइयों में जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी। जिसके चलते कुछ दिन पहले दोनों के बीच मारपीट तक हो गई। इस दौरान दोनों परिवारों की महिलाएं और पुरुष दोनों के बीच लाठियां चल गई। मामला 13 फरवरी का बताया जा रहा है। मामले का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया

एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद मामले में कार्यवाई की जाएगी।

Previous articleरोजगार सृजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं वन क्षेत्र की गतिविधियां: मुख्य सचिव
Next articleबैंक में नौकरी लगाने के नाम पर हजारों की ठगी