चुनावी आचार संहिता के दौरान तबादले व नियुक्ति पर मांगा स्पष्टीकरण

देहरादून: राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने स्थानीय निकाय चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के दौरान तबादले एवं नियुक्ति प्रक्रिया जारी रखने पर पुलिस एवं वन विभाग से स्पष्टीकरण तलब किया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पुलिस विभाग को 46 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले एवं वन विभाग को 159 वन आरक्षी प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों नियुक्ति आदेश जारी होने संबंधी समाचार पत्रों में छपी खबरों का स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस एवं वन विभाग दोनों से स्पष्टीकरण तलब किया है।

गौरतलब है कि हाल ही में इन दोनों विभागों ने नियुक्ति व तबादले आदेश जारी किए थे। विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर हैरानी जताई थी।

Previous articleपंजाब: आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की संदिग्ध हालात में मौत
Next articleरानी की बावड़ी पर बने अवैध भवन पर बुलडोजर चलाने की तैयारी