गंगा घाट पर मांस खाने पर बवाल, हुई खोखा स्वामी की पिटाई

हरिद्वार। भूपतवाला में एक खोखे में नॉनवेज पकाने का आरोप लगाते हुए तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों ने खोखा स्वामी की पिटाई कर दी। बीच बचाव में आए एक सिक्योरिटी गार्ड पर भी डंडे बरसाएं गये। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खोखा स्वामी को हिरासत में लेकर पुलिस एक्ट के तहत चालान कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार-ऋषिकेश राजमार्ग पर सर्वानंद गंगा घाट के सामने एक खोखे में नॉनवेज बनाने की जानकारी किसी ने तीर्थ पुरोहित समाज से जुड़े लोगों को दी। जिसके बाद तीर्थ पुरोहित एकत्र होकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने नॉनवेज मिलने पर खोखा स्वामी की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान हो-हल्ला सुनकर बीच बचाव करने पहुंचे बिजली घर के सिक्योरिटी गार्ड को भी पीट दिया गया जिस पर सिक्योरिटी गार्ड भाग निकला। इसके बाद लोगों ने खोखा स्वामी को पीटा और खोखे में तोड़फोड़ कर दी गई। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने खोखा स्वामी को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि खोखा स्वामी नॉनवेज खा रहा था। नॉनवेज वहां बनाया गया या नहीं इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस एक्ट में खोखा स्वामी का चालान किया गया है।

Previous articleसेटेलाइट पार्किंग की दिशा में बढ़ रहे कदमः डीएम
Next articleतेंदुए के अलग-अलग हमलों में दो बच्चों की मौत