हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में भी ठंड प्रकोप जारी है। शीतलहर और घने कोहरे की वजह से जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। आसमानों में दिन-भर बादलों का डेरा रहता है। शनिवार को भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली, दिन भर आसमानों में बादल छाए रहे।
हरिद्वार में ठंड का असर अब यातायात व्यवस्थाओं पर भी पड़ने लगा है। भारी ठंड के चलते सड़कों पर भी आवाजाही बेहद कम हो रही है। दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की संख्या भी बेहद कम रही, जिसके चलते यात्रियों और स्नानार्थियों से गुलजार रहने वाली हर की पौड़ी और अन्य घाटों पर सन्नाटा छाया रहा। लोग ठंड के बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है।