केदारनाथ उपचुनाव: 1200 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई, पोलिंग पार्टियां हुई रवाना 

देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार को केदारनाथ विधानसभा का उपचुनाव होना है। इसे लेकर पुलिस की तरफ से तैयारियां भी तेज हो गई हैं। एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि 1200 से भी अधिक पुलिसकर्मी इसमें लगे हैं। होमगार्ड और सीएपीएफ की भी तैनाती की गई है। कहा कि शांतिप्रिय तरीके से प्रचार हुआ है। पोलिंग पार्टियां आज रवाना हो गई हैं।

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर पुलिस की तरफ से तैयारियां जोरों-शोरों से हुई हैं। 1200 से भी अधिक पुलिसकर्मी इसमें लगे हैं। होमगार्ड, CAPF की भी तैनाती की गई है। शांतिप्रिय तरीके से प्रचार हुआ है। पोलिंग पार्टियां आज रवाना हो गई हैं।

Previous articleमहाराष्ट्र में एनसीपी नेता अनिल देशमुख पर हमला, गंभीर रूप से घायल
Next articleमाहवार दिए गए लक्ष्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें: जिलाधिकारी बंसल