केदारनाथ उपचुनाव आचार संहिता से ठीक पहले शासन ने स्वीकृत किए 13.89 करोड़ रुपए

देहरादून। उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर तिथि का  ऐलान होने से पहले केदारनाथ धाम के लिए प्रस्तावित तमाम विकास कार्यों से संबंधित वित्तीय स्वीकृति शासन जारी कर रहा है। ताकि, रुद्रप्रयाग जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले तमाम विकास कार्यों से संबंधित बजट स्वीकृति जारी कर दिया जाए। जिससे आदर्श आचार संहिता के दौरान भी विकास कार्यों को किया जा सके। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर केदार घाटी में तमाम कार्यों के लिए शासन ने 13 करोड़ 89 लाख 75 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृत कर दी है। राज्य योजना के तहत विकासखंड अगस्त्यमुनि में चंद्रापुरी गुगली-आसो-जयकरण-डी मोटर मार्ग के सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए 5 करोड़ 35 लाख 10 हजार रुपए की स्वीकृति दे दी है। इस मार्ग की लंबाई 5 किमी है। इसके अलावा राज्य योजना के तहत विकासखंड अगस्त्यमुनि में सारी गौचर के बीच अलकनंदा नदी पर डबल लेन क्लास ए लोडिंग 95 मीटर स्पान स्टील गार्डर मोटर पुल और 2.50 किमी मार्ग के नवनिर्माण के लिए 17.71 लाख रुपए की स्वीकृति दी है।
इसके साथ ही राज्य योजना के तहत केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में दो निर्माण कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें 471.87 लाख की विकासखंड उखीमठ में गुप्तकाशी-जाखधार-तयूडी मोटर मार्ग से देवर मोटर मार्ग जिसकी लंबाई 8.50 किलोमीटर है, उसके सुधारीकरण और डामरीकरण काम किया जाएगा। इसके अलावा 365.07 लाख रुपए की लागत के विकासखंड अगस्तमुनि में अंदरगढ़ी से धारतोलियों मोटर मार्ग जिसकी लंबाई 4.50 किलोमीटर है, उसके सुधारीकरण और डामरीकरण को स्वीकृति दे दी है। अभी तक केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए शासन ने 28 विकास कार्यों से संबंधित 25 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि को मंजूरी दे दी है।

Previous articleचारधाम में बढ़ी यात्रियों की संख्या, एक दिन में पहुंच रहे 23 हजार से अधिक श्रद्धालु
Next articleफायरिंग की घटना की एसएसपी खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग