सावणी गांव में लगी आग से प्रभावितों को दी जाय हरसंभव सहायता: सीएम धामी

देहरादून:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के सावणी गांव में लगी आग से प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तुरंत राहत और पुनर्वास कार्य शुरू करने का आदेश दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्रभावित परिवारों को आवश्यक सामग्री, भोजन, कपड़े और अस्थायी आश्रय की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जाए।

प्राप्त सूचना के अनुसार सावणी गांव में लगी आग को नियंत्रित कर लिया गया है। एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस, फायर सर्विस नौगांव, राजस्व, वन विभाग, की टीम सहित उपजिलाधिकारी पुरोला गोपाल सिंह चौहान और तहसीलदार मोरी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

Previous article“कलर्स ऑफ़ उत्तराखंड” ने पहुंचाया 38वें राष्ट्रीय खेल के जश्न को नई ऊंचाइयों पर
Next articleपूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, विधायक कार्यालय में फायरिंग करने का है आरोप