वन विभाग की टीम पर तस्करों द्वारा फायरिंग मामले में पुलिस स्टेशन इंचार्ज सस्पेंड

उधमसिंह नगर। वन विभाग की टीम पर तस्करों द्वारा की गई फायरिंग मामले में उधमसिंह नगर के नवनियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस स्टेशन इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट को सस्पेंड कर दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया है। बता दें कि शुक्रवार दोपहर को उधमसिंह नगर के पीपल पड़ाव रेंज की वन टीम को सूचना मिली कि जंगल में कुछ अज्ञात लोग तस्करी के लिए घुसे हैं। इस पर वन टीम ने पुलिस स्टेशन इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट को सूचित किया, लेकिन उन्होंने पुलिस स्टेशन में न होने की जानकारी दी। इसके बाद वन टीम जंगल की ओर रवाना हुई, जहां तस्करों और वन विभाग की टीम के बीच मुठभेड़ हो गई।
इस मुठभेड़ में रेंजर रूप नारायण गौतम समेत चार वन कर्मी गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए। घटना की समीक्षा के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पाया कि पुलिस स्टेशन इंचार्ज ने सूचना को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस स्टेशन इंचार्ज पर पहले भी तस्करों पर कार्रवाई न करने का आरोप था। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस स्टेशन इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन अतिरिक्त टीमों का गठन किया है। इसके साथ ही एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की एक टीम को भी तैनात किया गया है। एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Previous articleशहर में सफाई एवं सुगम व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी गंभीर
Next articleशहर में कोई बच्चा भिक्षावृति करता न दिखे: जिलाधिकारी