राजौरी में उत्तराखंड का एक और लाल शहीद

चमोली: जम्मू कश्मीर के पुंछ के राजौरी में सेना पर हुए आतंकी हमले में नारायणबगड़ विकास खण्ड के बमियाला गाँव का एक जवान नायक बीरेंद्र सिंह शहीद हो गया। जवान की शहीद होने की सूचना जैसे ही क्षेत्र में पहुंची क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। शहीद जवान का पार्थिव शरीर कल उनके गृह जनपद पहुंचेगा।

जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान बमियाला कमल कान्त टम्टा ने बताया कि पुंछ के राजौरी में सेना पर हुए आतंकी हमले में बीरेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह के शहीद होने की सेना के उच्चाधिकारी ने जानकारी दी। उन्होने बताया कि शहीद जवान के पार्थिव शरीर को रुड़की लाया जा रहा है। कल शहीद जवान का शव उसने पैतृक गांव बमियाला पहुचेगा।

शहीद बीरेंद्र अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए, शहीद बीरेंद्र के घर में उनके माता पिता, दो भाई और एक बहन है। उनके पिता पेशे से किसान है और माता गृहणी हैं, बड़े भाई आईटीबीपी में तैनात हैं बहन की शादी हो चुकी है। भाई बहनों में नायक बीरेंद्र सिंह सबसे छोटे थे।

Previous articleसौगात: सीएम धामी ने टनकपुर से देहरादून के लिए वोल्वो बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Next articleदून की यातायात व्यवस्था सुचारू करने को मैदान में उतरे निदेशक