युवती की अश्लील तस्वीरें वायरल करने पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

पौड़ी:  जनपद के थाना क्षेत्र पैठाणी में एक युवती की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला पीड़िता के जीजा की तहरीर पर दर्ज किया गया, जिसमें आरोपी पर युवती की निजी तस्वीरों का दुरुपयोग कर उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का आरोप है। आरोपी फरार बताया जा रहा है, और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

पैठाणी थाने के थानाध्यक्ष सुनील रावत के अनुसार, आरोपी युवक क्षेत्र में नाई का काम करता है और विशेष समुदाय से संबंध रखता है। उसने युवती की आपत्तिजनक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिससे युवती की गरिमा और सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न हुआ। पीड़िता के परिवार ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।

पुलिस ने आरोपी पर आईटी एक्ट और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम को सक्रिय किया गया है और उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Previous articleसीएम धामी ने किया उत्तराखंड निवास का उद्घाटन, राज्य के लोगों को मिलेगी ठहरने की व्यवस्था