प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ

देहरादून:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे. आयोजन लेकर प्रशासन पूरी तरह से  तैयारियों में जुटा है. इसे राज्य के लिए गौरवमई क्षण माना जा रहा है. इस पूरे आयोजन को लेकर प्रदेश की जनता उत्सुक दिखाई दे रही है. तो वहीं खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों  में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है.

मुख्यमंत्री धामी ने भरोसा जताया है कि उत्तराखंड इन खेलों का सफल आयोजन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाएगा. उन्होंने इस पूरे आयोजन को लेकर व प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उत्तराखंड पहुंच सुभारम्भ करने के प्रस्ताव को स्वीकर करने के लिए उनका आभार जताया है.

Previous articleनिकाय चुनाव मतगणना: निर्दलीयों ने बढाई भाजपा कांग्रेस समेत अन्य दलों की टेंसन
Next articleसीएम धामी ने लिया राष्ट्रीय खेल को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा