पिथौरागढ़ बॉक्सरों की नर्सरी बनकर उभरेगा: रेखा आर्या

पिथौरागढ़: “पिथौरागढ़ ने पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बॉक्सर दिए हैं और अब मुझे उम्मीद है कि पिथौरागढ़ बॉक्सरों की नर्सरी बनकर उभरेगा।” यह बात हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर लेलू में बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का लोकार्पण करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने कही।

Previous articleबागेश्वर: हर्षोल्लास केसाथ धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
Next articleतेजी से विकसित हो रहा है डीएम के प्रयास से काबुल हॉउस सतह पार्किंग का स्वरुप