ट्विन टावर बनेगा देश की ध्वस्त होने वाली सबसे उंची इमारत, सीबीआरआई की टीम करेगी प्रक्रिया का अध्यन्न

देहरादून: नोएडा के सेक्टर-93ए सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट स्थित ट्विन टावर के अंतिम ब्लास्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है। रविवार को 3500 किलोग्राम विस्फोटक से ट्विन टावर ढहा दिए जाएंगे।

ट्विन टावर ध्वस्त होने वाली देश की सबसे ऊंची इमारत के नाम से जानी जाएगी। यह 100 और 97 मीटर ऊंची है। जबकि कुतुब मीनार की ऊंचाई 74 मीटर है।

बृहस्पतिवार को इस संबंध में अंतिम बैठक होगी। इसमें सभी स्टेक होल्डर शामिल होंगे। इसके अलावा ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के लिए सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई) की टीम परिसर में पहुंचेगी।

बृहस्पतिवार को प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ट्विन टावर का निरीक्षण करेंगी। इस दौरान आयोजित बैठक में एडिफिस इंजीनियरिंग, सुपरटेक, सीबीआरआई, पुलिस, प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस, ब्लास्ट एक्सपर्ट, आरडब्ल्यूए आदि के सदस्य मौजूद रहेंगे। बैठक में अब तक की तैयारियों की समीक्षा होगी। 

इसमें यह देखा जाएगा कि आखिरी स्तर में कहीं कोई कमी तो नहीं रह गई। आसपास के निवासियों की सुरक्षा को लेकर भी बातचीत होगी। इसके अलावा सीबीआरआई की टीम ध्वस्तीकरण प्रक्रिया का अध्ययन शुरू कर देगी। इसके तहत अध्ययन के लिए जरूरी मशीनरी लगाई जाएंगी। एक-एक प्रक्रिया का बारीकी से अध्ययन किया जाएगा, ताकि भविष्य में इस स्टडी से फायदा मिले।

एडिफिस इंजीनियरिंग के पदाधिकारियों के मुताबिक तारों का काम बृहस्पतिवार को पूरा हो जाएगा। इसके बाद शुक्रवार-शनिवार को जांच की जाएगी। अंतिम दिन 12 बजे दोपहर के बाद सारी व्यवस्था फिर से परखी जाएगी। इसमें अंतिम बटन से लेकर सभी प्रकार की तारों की जांच की जाएगी।

Previous articleमौसम का बदला मिजाज, कई दिनों की मूसलाधार बारिश के बाद खिली धूप
Next articleमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई आप विधायकों की बैठक