जमीदारी विनाश व्यवस्था अधिनियम के अन्तर्गत 281 प्रकरणों पर प्राथमिकी दर्ज

देहरादून: उत्तराखण्ड प्रदेश में जमीदारी विनाश व्यवस्था अधिनियम की धारा 154 के अन्तर्गत बाहरी व्यक्तियों द्वारा कृषि, बागबानी, उद्योग, पर्यटन आदि व्यवसायिक आदि गतिविधि हेतु 250 वर्ग मीटर से अधिक की भूमि क्रय किये जाने के 391 प्रकरणों के सापेक्ष जिला प्रशासन द्वारा 281 प्रकरणों पर धारा 166/167 के अन्तर्गत नोटिस जारी करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Previous articleमाहवार दिए गए लक्ष्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें: जिलाधिकारी बंसल
Next articleभराडीसैंण में सुबह की सैर के साथ सीएम धामी ने विकास कार्यों का अपडेट लिया