प्रदेश में चारधाम यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं। वहीं यात्रा के दौरान अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दे कि बदरीनाथ में 14, केदारनाथ में 23, गंगोत्री में 03 और यमुनोत्री में 12 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। श्रद्धालुओं के मौत का प्रमुख कारण सीने में दर्द, बेचैनी और दिल का दौरा पड़ना रहा है।
वहीं बीते गुरुवार को केरल से आए बदरीनाथ धाम की यात्रा पर एक श्रद्धालु की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने विष्णुप्रयाग में ही उनका अंतिम संस्कार करा दिया। हालांकि इनके अलावा अब तक बदरीनाथ धाम की यात्रा के दौरान आठ श्रद्धालुओं की हृदयगति रुकने से मौत हो चुकी है।
जबकि केरल के तिरुवनंतपुरम से बदरीनाथ आए श्रीनिवासन (63) और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए पंजाब के एक यात्री की भी हृदयगति रुकने से मौत हो गई।