अवैध हथियारों के  सौदागर से पुलिस की मुुठभेड़,बदमाश के पैर में लगी गोली

हरिद्वार। अवैध हथियारों के सौदागर से बीती देर रात रूड़की पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मामले की जानकारी पाकर पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार  उत्तर प्रदेश के मेरठ से उत्तराखण्ड में पिस्टल सप्लाई करने पहुंचे अवैध हथियारों के एक सौदागर से बीती देर रात रुड़की पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसके बाद पुलिस टीम की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई। वहीं पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे बदमाश घायल हो गया, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। वहीं एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश का हाल जाना। साथ ही बदमाश से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने अपना नाम साजिद उर्फ पिस्टल पुत्र शमशाद निवासी लोहिया नगर मेरठ उत्तर प्रदेश बताया है।

Previous articleलहसुन-प्याज से बना खाना खिलाने पर कांवड़ियों ने की ढाबे में तोड़फोड़
Next articleदो कारों की जबरदस्त भिड़ंत, एक महिला गंभीर