अब कोटद्वार में वाहन चलाने से पहले ध्यान रक्खे ये बाते

कोटद्वार-यदि आप कोटद्वार में रहते है या वहा जा रहे है तो ध्यान रक्खे की आज (1 मई) से यातायात नियमों का उल्लंघन करना आपको भारी पड़ सकता है, पुलिस द्वारा मोटर वाहन (संसोधन)विधेयक 2016 को आज से कोटद्वार में शक्ति से लागू किया जा रहा है जिसके लिए पुलिस प्रसाशन द्वारा पहले से ही प्रचार प्रसार कर जनता को सूचित किया जा चुका है। इसलिए ध्यान रक्खे की यदि आप दो पहिया वाहन चलाते है तो हैलमेट जरूर लगाएं। मोटर वाहन (संसोधन) विधेयक में चालान की धनराशि तो कई गुना बढ़ी ही है साथ ही कई नियमो के उल्लंघन करने पर जेल जाने की भी नौबत आ सकती है।

पहले भी कई बार हुआ था हैलमेट लगाना अनिवार्य
इससे पहले भी कोटद्वार पुलिस द्वारा कई बार दोपहिया वाहन पर हैलमेट लगाना अनिवार्य किया गया था लेकिन इस बार पुलिस शक्ति से नियम लागू कराने का पूरा मन बना चुकी है। जिसके लिए लाउड स्पीकर और समाचारपत्रों से पहले से ही सूचित किया जा चुका है।

वाहन का स्वरुप बदलना, नंबर प्लेट ठीक न होना भी अब पड़ेगा भारी
कोटद्वार में बाइक स्टंट कर करतब दिखाने वालो के लिए बुरी खबर है कि यदि अब वो अपने वाहन का मूल स्वरूप बदलते है अर्थात गाड़ी को मोडिफाइड कराते है तो उनपर भी सख्त कार्यवाही होगी साथ ही वाहन के आगे पीछे नंबर प्लेट पर नंबर साफ़ न होने और डिज़ाइन वाली नंबर प्लेट वाली गाड़ियों पर भी कार्यवाही होगी। इसलिए ध्यान रक्खे आपकी नंबर प्लेट पर नंबर साफ़ लिखा हो।

नियम तोड़ने वालों को किसी हाल में नहीं बक्सा जायेगा-सी0ओ0
सी0ओ0 जोधराम जोशी ने कल बताया कि कल ही पुलिस ने तीन मोडिफाइड बाइक को सीज किया है और बढ़ती दुर्घटनाओ और शिकायतों को देखते हुए अब कोटद्वार में यातायात नियमो का सकती से पालन होगा जिसमें किसी को नहीं बख्शा जायेगा नियम सभी के लिए बराबर है।
आज कहा कहा होंगे चैकिंग पॉइंट
पुलिस द्वारा चेकिंग कभी भी और कही भी की जा सकती है लेकिन फिर भी कुछ स्थानों पर चैकिंग अनिवार्य की हुई है जैसे आज देवी मंदिर तिराहा, बुद्ध पार्क, बलासौड तिराहा चैकिंग पॉइंट बनाये गए है साथ ही कौड़िया चैक पोस्ट और सिम्बलचौड़ कोर्ट के निकट भी चैकिंग होगी।

नियम तोड़ने पर कुछ इस तरह भुगतनी होगी सजा
➤यातायात नियमों का उल्लंघन 2000 रुपये
➤बिना लाइसेंस वाहन चलाना 5000 रुपये
➤बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 1000 रूपए या तीन माह के लिए लाइसेंस निरस्त
➤बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 5000 रूपए
➤यात्रियो की ओवर लोडिंग पर 20,000 रूपए
➤तेज रफ़्तार वाहन चलाने पर 5000 रूपए
➤आकस्मिक वाहन को रास्ता न देने पर 10,000 रूपए
➤नाबालिक के वाहन चलाने पर वहां स्वामी पर 25000 रूपए/तीन वर्ष की कैद/वाहन पंजीकरण रद्द
➤लायसेंस के अनुसार शर्त न मानने पर 25,000 से 1लाख रूपए तक
➤नशे में वाहन चलाना 10,000 रूपए
➤दुपहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारी बैठाने पर 20,000 रूपए या तीन माह के लिए लाइसेंस निरस्त।

Previous articleमेरे वतन के लोगों गीत समर्पित है कुमाऊँ रेजीमेंट को
Next articleकुकुरमुत्तों की तरह खुले बारातघर, जनता के लिए बने परेशानी का कारण